भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 12 घंटे का बंगाल बंद आज सुबह छह बजे शुरू हो गया. यह बंद कल (मंगलवार) राज्य सचिवालय नवान्न तक छात्र समाज के मार्च में हिस्सा लेने वालों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आहूत किया गया है. 12 घंटे के बंद के आह्वान की घोषणा पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने की थी.
इसके फौरन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा था कि राज्य सरकार बुधवार को किसी बंद की अनुमति नहीं देगी. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने नवान्न की ओर बढ़ रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारी इस महीने की शुरुआत में आरजी कर अस्पताल में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
शुरुआती चार घंटे में राज्य में विभिन्न स्थानों पर हिंसा और प्रदर्शन हुआ. बंद समर्थकों और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच कई जगहों पर झड़पें हुई हैं. कुछ लोग घायल भी हुए. भाटपाड़ा के घोषपाड़ा इलाके में गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर अपने समर्थक रबी सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया. घायल रबी सिंह को पहले बैरकपुर स्टेट जनरल अस्पताल और बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कोन्नगर और आसनसोल में संघर्ष
कोन्नगर में बंद के दौरान भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच पुलिस की मौजूदगी में हाथापाई हुई. व आसनसोल में भी दोनों दलों के समर्थकों के बीच मारपीट की खबरें आई हैं. भाजपा ने बाजारों को बंद कराने की कोशिश की, जबकि तृणमूल के समर्थकों ने इन्हें पुनः खोलने की कोशिश की. मालदा, मुर्शिदाबाद और बर्दवान में भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच तनाव बढ़ गया. मुर्शिदाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई रेल स्टेशनों पर प्रदर्शन किया. इससे ट्रेन सेवा बाधित हो गई. बर्दवान जिले से भी ऐसी ही खबरें हैं.
VIDEO | BJP and TMC workers clash in #Nadia during 12-hour shutdown called by Bharatiya Janata Party in West Bengal.#BengalBandh #BengalShutdown
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/uam6LA5dph
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2024
हेलमेट पहनकर बस चला रहे ड्राइवर
बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंदके दौरान नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NBSTC) की बसों के ड्राइवर्स सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे हैं. एक बस ड्राइवर ने बताया कि सरकार की ओर से हमें सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के आदेश मिले हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन के गेट को जबरन बंद करने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सात कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया.
#WATCH | Dhakuria, West Bengal: 12-hour 'Bengal Bandh' called by BJP to protest against the state government; bus services affected in the state pic.twitter.com/R01D6Mq0D7
— ANI (@ANI) August 28, 2024
#WATCH | BJP's 12-hour 'Bengal Bandh': Drivers of North Bengal State Transport Corporation (NBSTC) buses seen wearing helmets, in Uttar Dinajpur
A bus diver says, "We are wearing the helmet as bandh has been called today…The government has ordered us to wear the helmets for… pic.twitter.com/TgEPJyD5zb
— ANI (@ANI) August 28, 2024
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, बर्बरता बर्दाश्त नहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीयमंत्री जेपी नड्डा ने कोलकाता में पुलिस बर्बरता की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि दमनचक्र बर्दाश्त नहीं किया जाएग.। नड्डा ने एक्स पर लिखा है, ” पश्चिम बंगाल की सड़कों पर ममता बनर्जी की सरकार और उनकी बर्बर पुलिस द्वारा इंसाफ की मांग कर रहे डॉक्टर, बंगाल के युवाओं और महिलाओं पर हिंसा और दमनकारी चक्रों का जो तांडव देखा गया है, वो निंदनीय तो है ही, साथ में मानवता को शर्मसार करने वाला भी है.”
नड्डा ने कहा है, ” बंगाल में एक बेटी के साथ निर्ममता की सारी हदें पार कर दी जाती हैं, स्त्री की अस्मिता को तार-तार किया जाता है, बेटी के मां-बाप को भटकाया जाता है, लेकिन ममता बनर्जी चुप हैं. जब देश की युवा शक्ति ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की, तब ममता बनर्जी को अपने मुख्यमंत्री होने का अहसास हुआ और उन्होंने दोषियों को बचाने के लिए निर्ममता की हदों को पार कर दिया. मैं पूछता हूं कि छात्र समाज की मांग क्या थी? यही की आरजी कर अस्पताल में हुए जघन्य अपराध के दोषियों पर कार्रवाई हो, बंगाल की बेटी को न्याय मिले.”
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने लिखा है, ” ममता बनर्जी महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी बंगाल की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह से विफल रही हैं. बंगाल में ममता बनर्जी ने निर्ममता और तानाशाही की सारी हदें पार कर दी हैं. बंगाल की तानाशाह मुख्यमंत्री का तानाशाही रवैया देखने को मिल रहा है. आप क्यों इन दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही हैं? सामान्य नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने कल (बुधवार) सुबह 6 बजे से अगले 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का आह्वान किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि बंगाल की जनता हमारे साथ खड़ी रहेगी.”
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- BCCI सचिव जय शाह निर्विरोध चुने गए ICC के अध्यक्ष, एक दिसंबर से संभालेंगे पद, दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें- देश के 22 राज्यों में आज तेज बारिश का पूर्वानुमान, दिल्ली-NCR में बादलों का डेरा
कमेंट