नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में इन दिनों जोरदार बारिश देखने को मिल रही है, महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक हर तरफ बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है, आज (गुरुवार) सुबह से ही जोरदार बारिश का दौर जारी है. इससे जहां एक तरफ कई इलाकों में जलजराभ हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है.
#WATCH दिल्ली: भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ। वीडियो एपीएस कॉलोनी से है। pic.twitter.com/nJ8ibH68Z2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
भारी बारिश से दिल्ली में महरौली बदरपुर रोड़ से लेकर धौला कुंआ, शंकर विहार समेत कई इलाकों में पानी भर गया है. इस वजह से राजधानी की रफ्तार रुक सी गई है और लोगों को इस भारी परेशानी हो रही है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या हुई। वीडियो धौला कुआं से है। pic.twitter.com/Y7uNpWeQgQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
धौला कुंआ से भी एक वीडियों सामने आया है तेज बारिश के चलते पूरा कई फुट तक पानी भर गया है वहीं इससे भारी ट्रेफिक जाम की समस्या भी देखी जा रही है. इससे सुबह दफ्तर जाने वाले कामकाजी लोग ट्रेफिक की कतारों में खड़े हुए दिखाई दिए. बता दें कि इससे पहली दिल्ली में मौसम विभाग की तरफ से भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. वहीं बीती रात से ही तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमक रही थी.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। वीडियो रफी मार्ग से है। pic.twitter.com/oZrhjUtpM1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024
बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में बादल धाए रहेंगे. वहीं हल्की से लेकर मध्यम तक बारिश भी होगी. इस दौरान राजधानी का तापमान भी बदलेगा, जहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है.
कमेंट