INS Arighat: समुद्र में भारतीय नौसेना की ताकत को कई गुना बढ़ाने के लिए स्वदेशी पनडुब्बी आइएनएस अरिघात शामिल होने जा रही है. नौसेना के बेड़े में एंट्री मारने वाली यह न्यूक्लियर पनडुब्बी हिंद महासागर में देश के जाबाज सिपाही की तरह देश की रखवाली करेगी. इसे के-4 जैसी घातक और दुश्मनों के पसीने छुड़ाने वाली मिसाइलों से लैस किया जाएगा. इसकी खासियत कमाल की हैं जिनके बारे में नीचे डीटेल में बताने जा रहे हैं.
बता दें कि नौसेना की दूसरी परमाणु ईंधन से चलने वाली और परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस यह पनडुब्बी अरिहंत क्लास की अत्याधुनिक SSBN है. यह स्वदेशी सबमरीन को विशाखापट्टम स्थित शिपबिल्डिंग सेंटर में निर्मित किया गया है. वहीं इसके भार की बात करें तो इसका डिस्प्लेसमेंट 6 हजार टन है, बीम 11 मीटर और ड्राफ्ट 9.5 मीटर का तथा लम्बाई 113 मीटर है.
आईएमएस अरिघात की 3 हजार किलोमीटर दूर तक वार करने की क्षमता है साथ ही यह अरिहंत की तरह 14 मिसाइलों से लैस होगी. बता दें कि भारत की पहली व्यूक्लियर पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत थी जोकि साल 2014 में भारतीय नौसेना में शामिल हुई थी. वहीं अब शामिल होने वाली सबमरीन इसकी तुलना में ज्यादा एडवांस और घातक है जो दुश्मन की नींद उड़ा देगा.
जानें INS अरिघात से जुड़ी खास बातें?
- INS अरिघात पानी के अंदर 980 से 1400 फीट की गहराई तक जा सकती है. वहीं अगर इसकी मेंटेनेंस का ख्याल रखा जाए तो यह असीमित समय तक पानी के अंदर रह सकती है.
- न्यूक्लियर रिएक्टर से चलने वाली यह सबमरीन किसी भी आम पनडुब्बी से तेज गति से चल सकती है. साथ ही यह रफ्तार में सतह पर चलने वाले जहाजों की बराबरी भी कर सकती हैं.
- आम पनडुब्बियां जहां सिर्फ कुछ घंटों तक ही पानी के नीचे रह पाती हैं, काफी समय तक दुश्मन पर नजर बनाए रख सकती है.
- आईएनएस अरिघात पानी की सतह पर 22 से 28 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा रफ्तार लगातार चल सकती है.
- यह सबमरीन समुद्र की गहरायों में 24 समुद्री मील यानी की 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
- आईएनएस अरिघात की लंबाई 111.6 मीटर, चौड़ाई 11 मीटर और ऊंचाई 9.5 मीटर है.
- बता दें कि आईएनएस अरिघात पनडुब्बी का वजन लगभग 6 हजार टन है.
- समुद्र की गहराइयों में मिसाइल हमला करने में सक्षम आईएनएस अरिघात में उतकृष्ट सोनार संचार प्रणाली, समुद्री मिसाइलें और विकिरण रोधी सुरक्षा व्यवस्था से लैस रखा गया है जो दुश्मन को नाको चने चढ़ाने पर मजबूर कर देगा.
कमेंट