Kerala Rape Case: महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध जनाक्रोश के बाद भी जारी हैं. यह मामला केरल की वामपंथी सरकार के एक विधायक से जुड़ा है. कम्यूनिस्ट पार्टी के विधायक और एक्टर पर मुकेश पर अभिनेत्री के रेप का केस दर्ज किया गया है. बता दें कि कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस की तरफ से विधायक पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था जिस पर अब कार्रवाही हुई है.
खबरों की मानें तो मलयाली एक्टर और विधायक से जुड़े इस मामले की जांच के लिए केरल सरकार ने एक एसआईटी बनाई थी. इस टीम ने कुछ समय पहली ही अदाकारा का बयान भी दर्ज किया था. अपने बयान में पीड़ित अभिनेत्री ने सीपीआई (एम) विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें उस पर महिलाओं का शील भंग करने बल प्रयोग, योन शोषण जैसे आरोप लगाए गए थे. वहीं अब गैर जमानती वारंट के तहत केस दर्ज किया गया है.
दर्ज केस में आरोपी विधायक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 376 (1), 452 व 354 के तहत इस मामले को दर्ज किया गया है. वहीं रेप केस दर्ज होने के बाद से विधायक के इस्तीफे की मांग भी तेज हो गई है. विपक्ष की तरफ से लगातार नेता विधायक को घेरा जा रहा है. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वूमेन के अध्यक्ष एनी राजा ने भी अभिनेता विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अब इश पर विधायक बने रहने का कोई भी नैतिक अधिकार नहीं हैं.
बता दें कि इस मामले में एलडीएफ सरकार और सीपीएम के मंत्रियों की तरफ से बचाव की कोशिश की जाने लगी है उनका इस मामले पर कहना है कि आरोपों के आधार पर नहीं बल्कि जांच और उसके निष्कर्षों के आधार पर ही कोई कार्रवाही की जाएगी. यही पक्ष आरोपी मुकेश के सहयोगी लोगों का भी कहना है बहरहाल अभी तक आरोपी विधायक मुकेश से पद छोड़ने के लिए नहीं कहा गया है.
कमेंट