इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अक्टूबर में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है. बता दें कि भारत के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान भी शंघाई सहयोग संगठन के पूर्ण सदस्य हैं. वहीं एससीओ के अन्य सदस्य देशों में रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाखस्तान शामिल हैं.
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 15-16 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है. इसमें एक निमंत्रण भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेजा गया है. भारत ने इस संबंध में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- गाजा में पोलियो टीकाकरण के लिए तीन दिन का युद्ध विराम, WHO ने की घोषणा
ये भी पढ़ें- Gujarat Flood: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों से की मुलाकात
कमेंट