विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली स्थित एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भारत के पड़ोसी देशों के बारे में अपना वक्तव्य दिया. इस दौरान विदेश मंत्री पाकिस्तान, मालदीव, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत के संबंधों पर खुलकर बात की. जयशंकर ने कहा कि पड़ोसी हमेशा एक पहेली होते हैं. मुझे बताइए ऐसा कौन सा देश है जिसे पड़ोसियों से चुनौती नहीं है.
#WATCH | Speaking at a book launch event in Delhi, External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, "…Neighbours are always a conundrum…Tell me which country is there that doesn't have challenges with neighbours…" pic.twitter.com/BkjU1z3yi9
— ANI (@ANI) August 30, 2024
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने खुद बिना रूकावट बातचीत का दौर खत्म किया है. जयशंकर ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान के हर सकारात्मक और नकारात्मक कदम पर उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा.
विदेश मंत्री ने आगे कहा, जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, अनुच्छेद 370 समाप्त हो चुका है. इसलिए, मुद्दा यह है कि हम पाकिस्तान के साथ किस तरह के रिश्ते पर विचार कर सकते हैं. मैं यह कहना चाहता हूं कि हम निष्क्रिय नहीं हैं, और चाहे घटनाएं सकारात्मक या नकारात्मक दिशा लें, हम किसी भी तरह से प्रतिक्रिया करेंगे”
#WATCH | Speaking on Pakistan at a book launch event in Delhi, External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, "The era of uninterrupted dialogue with Pakistan is over. Actions have consequences. So far as J&K is concerned, Article 370 is done. So, the issue is what kind of… pic.twitter.com/41ZSq9VQHs
— ANI (@ANI) August 30, 2024
बांग्लादेश संकट पर बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि हम वर्तमान सरकार के साथ व्यवहार करेंगे. हमें यह स्वीकार करना होगा कि वहां राजनीतिक परिवर्तन हुए हैं और वे विध्वंसकारी हो सकते हैं. उन्होंने कहा, यहां हमें हितों की पारस्परिकता पर ध्यान देना होगा.
#WATCH | On Bangladesh, External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, "It is natural we will deal with the government of the day. We have to recognise that there have been political changes and they can be disruptive. Clearly, here we have to look for mutuality of interest…" pic.twitter.com/RWY5AZMd13
— ANI (@ANI) August 30, 2024
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “आज अपनी अफगान नीति की समीक्षा करने के बाद, हम अपने हितों के बारे में बहुत स्पष्ट हैं. हम अपने सामने मौजूद विरासत में मिली बुद्धिमत्ता से भ्रमित नहीं हैं. हमें यह समझना चाहिए कि अमेरिका की उपस्थिति वाला अफगानिस्तान, अमेरिका की उपस्थिति के बिना वाले अफगानिस्तान से बहुत अलग है. ”
#WATCH | Speaking on Afghanistan at a book launch event in Delhi, External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, "On a societal level, people-to-people relations are strong…Today after reviewing our Afgan policy, we are very cleared eye about our interest…We are not confused… pic.twitter.com/jZl9w3NJHd
— ANI (@ANI) August 30, 2024
मालदीव पर बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, मालदीव के प्रति हमारे दृष्टिकोण में उतार-चढ़ाव रहे हैं. यहाँ एक निश्चित स्थिरता की कमी है. यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें हम बहुत गहराई से निवेशित हैं.
#WATCH | Speaking about Maldives, Bangladesh, External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, "There have been ups and downs in our approach to Maldives…There is a certain lack of consistency here. It is a relationship in which we are very deeply invested and there is a… pic.twitter.com/tHXP4l8NSF
— ANI (@ANI) August 30, 2024
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में दो और तीन सितंबर को बारिश का येलो अलर्ट… तीन जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी
ये भी पढ़ें- कोलकाता कांड: पीड़िता की मौत के बाद सैंपल कलेक्शन में गड़बड़ी का आरोप, जांच में जुटी सीबीआई
कमेंट