शैटौरॉक्स: भारत की स्टार पैरा शूटर अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में कमाल कर दिया है. टोक्यो पैरालंपिक में भारत को एक स्वर्ण समेत दो पदक दिलाने वाली अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उन्होंने आर-2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. अवनि के बाद शूटर मोना अग्रवाल ने भी कमाल किया और कांस्य पदक अपने नाम किया है. इन दो पदकों के साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत का खाता खुल गया है. भारत के नाम एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक है.
पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार को दूसरे दिन पैरा शूटर अवनि लेखरा ने आर-2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में 249.7 का स्कोर बनाया और स्वर्ण पदक जीता. अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक में 249.6 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया था। इस बार उन्होंने 249.7 का स्कोर बनाया. इस तरह उन्होंने अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसी के साथ अवनि पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं.
इस स्पर्धा में दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया की युनरी ली रहीं, जिन्होंने 246.8 का स्कोर बनाया और रजत पदक हासिल किया. वहीं, भारतीय शूटर मोना ने 228.7 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक अपने नाम किया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- नक्सली भर्ती मामला: एक्शन में NIA… दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और UP में की छापेमारी
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: बजरंगबली के जन्मस्थान से गदा-धनुष हटाने का आदेश वापस, हिन्दुओं के विरोध के बाद प्रशासन का यू-टर्न
कमेंट