झारखंड के पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्य चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए हैं. राजधानी रांची में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में चंपई सोरेन ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली.
#WATCH रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व JMM नेता चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हुए।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/5n9zlsY1XP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2024
बीजेपी जॉइन करने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि जेएमएम में मुझे अपमानित महसूस हुआ. मैंने सोचा था कि राजनीति छोड़ दूंगा, लेकिन समर्थकों ने मुझे मुख्यधारा की राजनीति में बने रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सभी स्थितियों पर विचार करने के बाद मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वर्तमान कार्यशैली और उसकी नीतियों ने पार्टी को छोड़ने के लिए मजबूर किया, जिसकी उन्होंने कई वर्षों तक सेवा की.
बता दें चंपई सोरेन ने सीएम पद से हटाए जाने से नाराज होकर दो दिन पहले ही पार्टी छोड़ी थी. वहीं उन्होंने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था. दरअसल, हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन की झारखंड के सीएम पद पर ताजपोशी हुई थी. लेकिन रांची हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन 4 जुलाई को वापस जेल से बाहर आ गए और चंपई सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा. जिसके बाद हेमंत सोरेन फिर से राज्य के सीएम बन गए.
तभी से चंपई सोरेन नाराज बताए जा रहे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद वो बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे और अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
बता दें कि कोल्हान टाइगर के नाम से प्रसिद्ध चंपई सोरेन पार्टी के संरक्षक शिबू सोरेन के बाद झामुमो में सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता थे. कोल्हान क्षेत्र में चंपई सोरेन की मजबूत पकड़ काफी मजबूत है. अब चंपई के बीजेपी में जाने से बीजेपी को जरूर फायदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- असम में अब जुमे की नवाज पर रोक… जानें क्या है पूरा मामला?
ये भी पढ़ें- Paris Paralympics: अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड मेडल, मोना अग्रवाल को ब्रॉन्ज
कमेंट