विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार से लगातार हो रही तेज बारिश के बीच हुए भूस्खलन में एक की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्यभर में बाढ़ जैसे हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को राहत एवं बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विजयवाड़ा के चूना भट्ठा केंद्र में भूस्खलन से एक मकान धराशायी हो गया. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज बारिश के कारण हुए भूस्खलन में विजयवाड़ा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दो जगहों पर मकान ढह गए. भूस्खलन की घटना में बचाव कार्य जारी है. कर्मचारी दो जेसीबी से मलबा हटा रहे हैं. मलबे में नौ लोग फंस गए थे. उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से एक की मौत हो गई.
#WATCH | Andhra Pradesh: A house collapsed in the Mogalrajapuram area of Vijayawada due to heavy rainfall in the region. Rescue work is underway. More details awaited. pic.twitter.com/avwNLaEdPC
— ANI (@ANI) August 31, 2024
मुख्यमंत्री ने अमरावती के सचिवालय में बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात और राज्य भर तेज बारिश को लेकर राजस्व पुलिस और अन्य विभागों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर हालात की समीक्षा की.
शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश के कारण विजयवाड़ा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कई मकान ढह गए हैं. शहर जलमग्न हो गया है और कई जिलों के बीच यातायात ठप हो गया है. राज्यभर में आज शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया.
मुख्यमंत्री नायडू के बेटे और सरकार के मंत्री नारा लोकेश ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी है. लोकेश ने एक्स पोस्ट में कहा कि जानमाल के नुकसान से बचने के लिए सतर्क रहें, बहुत जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें. उन्होंने टीडीपी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बाढ़ प्रभावित इलाकों में पूरा सहयोग देने को कहा गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेन की राष्ट्र को समर्पित, बोले- वंदे भारत आधुनिक होती भारतीय रेलवे का नया चेहरा
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे, जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का PM मोदी ने किया उद्घाटन
कमेंट