अनंतनाग: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. जिसमें वे एनसी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. यह जानकारी शनिवार को एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि गठबंधन के उम्मीदवारों और जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छा है कि राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश में प्रचार करें. उन्होंने कहा कि राहुल जी 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और गठबंधन उम्मीदवारों के लिए कश्मीर के साथ-साथ जम्मू में भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
दक्षिण कश्मीर जिले के डूरू से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मीर ने कहा कि गांधी डूरू स्टेडियम में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि गांधी जम्मू के संगलदान क्षेत्र में संभवतः एक और रैली को संबोधित करेंगे. मीर ने कहा कि हमें खुशी है कि राहुल गांधी ने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया. यह कार्यक्रम केवल पहले चरण के लिए है. वे अन्य चरणों के लिए फिर से जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं. एआईसीसी महासचिव ने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 40 से अधिक स्टार प्रचारकों को चुना है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में तेज बारिश के बीच भूस्खलन… एक की मौत, कई घायल
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेन की राष्ट्र को समर्पित, बोले- वंदे भारत आधुनिक होती भारतीय रेलवे का नया चेहरा
कमेंट