राजधानी दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी आज सुबह उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी. कई घंटे की छापेमारी के बाद सोमवार को ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि ईडी के लोग उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचे हैं.
#WATCH | Delhi: AAP MLA Amanatullah Khan detained by ED officials.
ED had arrived at his residence to conduct a raid, earlier today. pic.twitter.com/lUCufRTGFh
— ANI (@ANI) September 2, 2024
बता दें ईडी सूत्रों ने बताया था कि दिल्ली वक्फ घोटाले में अमानतुल्लाह खान के घर छापेमारी की गई. ईडी के छह से सात अधिकारी इस सर्च ऑपरेशन में शामिल थे. वहीं ईडी रेड की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की. थी अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर लिखा था, “ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंचे हैं.” अमानतुल्लाह ने दावा किया था कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आई है.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट किया, "ED मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है।" pic.twitter.com/ZVnahMSPbt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
बताया जा रहा है कि जब ईडी की टीम सुबह अमानतुल्लाह के घर पहुंची तो ईडी अधिकारियों को बाहर रोकने की कोशिश की गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस की और फोर्स बुलाई गई. काफी देर बाद ईडी की टीम फ्लैट के अंदर पहुंच पाई. अभी भी बाहर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं. इस दौरान अमानतुल्लाह खान की ईडी अधिकारियों से जोरदार बहस भी हुई. इस वीडियो भी सामने आया है.
अमानतुल्लाह खान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर मेरी गिरफ्तारी के बाद मेरी सास की मौत हुई तो क्या आप जिम्मेदारी लेंगे? आप विधायक ने कहा कि आप जिम्मेदारी लीजिए कि अगर मेरी सास की मौत हुई तो आपकी जिम्मेदारी होगी. वीडियो में ईडी के एक अधिकारी कहते है की आप तेज आवाज में बात करके खुद अपनी सास को परेशान कर रहे हैं. आप खुद फ्लैट के बाहर आ जाएं. वीडियो में विधायक ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं- पिछले साल भी अक्टूबर महीने में आपने मेरे इसी घर में रेड की थी तो अब क्या तलाशने आए हैं?
अमानतुल्लाह खान के चचेरे भाई मिन्नतुल्लाह खान ने कहा, “उनकी सास का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है, वह कैंसर की मरीज हैं. ACB और CBI की जांच के बावजूद अभी तक कुछ नहीं मिला. अब ED जांच कर रही है.”
#WATCH AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर उनके चचेरे भाई मिन्नतुल्लाह खान ने कहा, "…उनकी सास का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है, वह कैंसर की मरीज हैं…ACB और CBI की जांच के बावजूद अभी तक कुछ नहीं मिला…अब ED जांच कर रही है…" pic.twitter.com/IA1JjebRbp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
वहीं ईडी रेड पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया है. सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ईडी रेड पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2016 में CBI ने मामला दर्ज किया था. 6 साल की लंबी जांच के बाद CBI ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की. उसी मामले में पहले ACB ने पर्चा दर्ज किया और फिर ED ने पर्चा दर्ज किया. जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है. आप नेताओं ने जानबूझकर अमानतुल्लाह खान को फंसाने का बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे ये लोग दबाव और ज्यादा बढ़ाएंगे.
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "भले ही सुप्रीम कोर्ट से ED को बार-बार लताड़ मिल रही हो… बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गई… दरअसल… pic.twitter.com/ZwU8uDoq41
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
#WATCH दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "2016 का एक मामला है… 8 साल से सभी एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग स्तर पर जांच कर चुकी है। अभी तक कुछ मिला नहीं है। यह केंद्र सरकार के लिए बहुत शर्म की… pic.twitter.com/kpsx9Gep5N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
वहीं बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “AAP में एक लंबी जमात अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की है. जब उन पर कानून कार्रवाई करता है तो ये चिल्लाने लगते हैं. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली वक्फ बॉर्ड जैसी संस्था में भ्रष्टाचार और गबन करने वाले अमानतुल्लाह खान जो अपनी गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं. आज जब जांच एजेंसी अपनी कार्रवाई कर रही है तो चारों तरफ हो-हल्ला हो रहा है. अगर आपने चोरी की है, अपराध किया है तो आपको उसका जवाब देना पड़ेगा क्योंकि इस देश में कानून का शासन है और कानून सबके लिए बराबर है.”
#WATCH दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "AAP में एक लंबी जमात अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की है। जब उन पर कानून कार्रवाई करता है तो ये चिल्लाने लगते हैं। दिल्ली वक्फ बॉर्ड जैसी संस्था में भ्रष्टाचार और गबन करने वाले अमानतुल्लाह खान जो अपनी गुंडई के लिए भी चर्चा में… https://t.co/ieN56bepmr pic.twitter.com/D1SXOjuSa4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
वहीं दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, जो बोयेगा वही काटेगा,
जो बोयेगा वही काटेगा@KhanAmanatullah काश आपने यह याद रखा होता।@BJP4Delhi https://t.co/2ykzVvvcLn
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) September 2, 2024
क्या है मामला?
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे चुके हैं, उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में 32 अवैध नियुक्ति करने का आरोप लगा है. साथ ही उन पर आरोप है कि उन्होंने बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर दिया. सितंबर 2022 में एसीबी ने भी अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की थी. इसके बाद रेड में 24 लाख रुपये और हथियार बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, 28 दिसंबर 2022 को उन्हें जमानत मिल गई थी. अब फिर एक बार इसी केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वो ईडी की रडार पर हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मणिपुर में फिर हिंसा… कुकी उग्रवादियों ने ड्रोन से गांव पर बरसाए बम
ये भी पढ़ें- बीजेपी का आज से मेगा सदस्यता अभियान, PM मोदी बनेंगे पहले सदस्य
कमेंट