नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर बंदर सेरी बेगवान पहुंचे. बंदर सेरी बेगावान पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का ब्रुनेई के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ मंत्री प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने औपचारिक स्वागत किया. यह यात्रा इसलिए खास है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है और यह ऐसे समय हो रही है जब दोनों देश इस साल राजनयिक संबंधों की स्थापना के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.
PM Modi arrives in Brunei, warmly received by Crown Prince
Read @ANI Story | https://t.co/zktIRwG9CK #PMModi #BruneiVisit pic.twitter.com/103JMwmo9W
— ANI Digital (@ani_digital) September 3, 2024
ब्रुनेई भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और इंडो-पैसिफिक विजन में एक महत्वपूर्ण भागीदार है. भारत और ब्रुनेई के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर आपसी सम्मान और समझ पर आधारित हैं. दोनों देश एक सहस्राब्दी के इतिहास, संस्कृति और परंपरा से जुड़े हुए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई से चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे. ब्रुनेई और सिंगापुर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिंद-प्रशांत के लिए उसके दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भागीदार करार दिया और कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के अलावा वृहद आसियान क्षेत्र के साथ भी भारतीय साझेदारी और मजबूत होगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ” हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 वर्षों का जश्न मना रहे हैं. मैं सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके. उन्होंने कहा, ”मैं राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरतनम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और सेवानिवृत्त वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मिलने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- बाड़मेर में वायु सेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश
कमेंट