Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इतना ही नहीं चुनाव को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन हो सकता है. दरअसल, गठबंधन को लेकर आज राहुल गांधी ने AAP को ऑफर दिया है, जिस पर आप नेता संजय सिंह का भी बयान सामने आया है. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन को लेकर संजय सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी के बयान का स्वागत है.
राहुल गांधी ने दिए आप से गठबंधन के संकेत
साथ ही संजय सिंह ने कहा “बीजेपी को हाराना ही दोनों पार्टियों का लक्ष्य है. इसलिए राज्य में गठबंधन करना सही होगा. हालांकि गठबंधन किया जाएगा या नहीं इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही करेंगे.” दरअसल, आज कांग्रेस की चुनावी कमेटी की बैठक हुई. इसमें राहुल गांधी की ओर से आप से गठबधंन के संकेत दिए गए. बैठक में राहुल गांधी की और से अकेले चुनाव लड़ने पर होने वाले नुकसान और गठबंधन की संभावना पर सवाल पूछा गया.
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर होना है चुनाव
राहुल गांधी के सवालों का जवाब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया. उन्होंने आप से गठबंधन को मुश्किल बताया क्योंकि आप की ओर से ज्यादा सीटों की मांग की जा रही है. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के मत आपस में बंटे इस पर काम किया जाना चाहिए और संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए. बता दें हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को चुनाव होना है. नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल के इतिहास में पहली बार कर्मचारियों की 1 तारीख को नहीं आई सैलरी, पेंशन का भी बढ़ा इंतजार
कमेंट