इंफाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है, ‘ड्रोन का उपयोग करके नागरिक आबादी और सुरक्षा बलों पर बम गिराना आतंकवाद का कृत्य है और मैं इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.’ उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आज कहा, ‘मणिपुर सरकार इस तरह के अकारण हमले को अत्यंत गंभीरता से लेती है और स्थानीय आबादी पर इस तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी. हम सभी प्रकार की हिंसा की निंदा करते हैं और मणिपुर के लोग नफरत, विभाजन और अलगाववाद के खिलाफ एकजुट होंगे.’
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति के बीच राज्य में हिंसा की यह घटना कल देर शाम हुई. राज्य के सेनजाम चिरांग मानिंग क्षेत्र में ड्रोन द्वारा गिराए गए दो बमों से एक महिला घायल हो गई. महिला को तत्काल ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल महिला की पहचान वाथम सनातोम्बी देवी (23) के रूप में हुई है.
हिंदुस्तान समाचार
कमेंट