PM Modi Brunei And Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर की तीन दिन की यात्रा पर हैं. इस कड़ी में पीएम मोदी ब्रनेई पहुंच चुके हैं. दरअसल, भारत-ब्रुनेई दारुस्सलाम ने राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे हो गए हैं. इसी अवसर पर पीएम ब्रुनेई दारुस्सलाम के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से मिलने पहुंच रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी ब्रुनेई से चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे.
पीएम वहां सिंगापुर के नेताओं से मिलेंगे. आइए जानते हैं कि, पीएम मोदी के ब्रूनेई और सिंगापुर की यात्रा से भारत को क्या लाभ होगा. दरअसल, भारत और ब्रुनेई दारुस्सलाम के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना 1984 हुई थी. पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो ब्रूनेई की यात्रा पर गए हैं. पीएम की इस यात्रा के दौरान रक्षा साझेदारी पर विशेष जोर होगा. उल्लेखनीय है कि, अभी ब्रूनेई में 14 हजार लोग रहते हैं. ब्रूनेई में बड़ी संख्या में भारतीय शिक्षक और डॉक्टर हैं.
पीएम मोदी ब्रूनेई के बाद सिंगापुर जाएंगे
पीएम मोदी ब्रूनेई के बाद सिंगापुर जाएंगे. सिंगापुर में उद्योगपतियों का एक बिजनेस राउंडटेबल सम्मेलन भी होगा, जिसमें पीएम मोदी भाग लेंगे. इस दौरान खाद्य सुरक्षा, डिजिटलीकरण, कौशल, स्वास्थ्य, एडवांस विनिर्माण और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. साथ ही पीएम की इस यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा पर चर्चा हो सकती है. साथ ही म्यांमार की स्थिति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:‘ये आतंकवादी हमला’, ड्रोन अटैक पर आया CM बीरेन सिंह का बयान
कमेंट