श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 सितंबर को जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे. वह जम्मू क्षेत्र में राजनीतिक रैलियों को संबोधित करने के साथ-साथ पार्टी का घोषणापत्र भी जारी करेंगे.
भाजपा के जम्मू-कश्मीर महासचिव अशोक कौल ने बताया कि शाह 6 सितंबर को जम्मू में एक रैली में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. कौल ने कहा कि शाह अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जम्मू में राजनीतिक रैलियों को भी संबोधित करेंगे. उनके दौरे को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच पार्टी सूत्रों ने कहा कि शाह का जम्मू दौरा उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं दोनों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला होगा.
बता दें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर में वोटिंग होगी. वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद पहली बार वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने राज्य में पूरी ताकत झोंक दी है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: विदेशी कनेक्शन आया सामने, सीबीआई जांच में बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें- Paris Paralympics 2024: भारत ने पेरिस में तोड़ा टोक्यो का महारिकॉर्ड, पैरालंपिक में 20 मेडल्स के साथ रचा इतिहास
कमेंट