Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही तमाम सियासी पार्टियां इस चुनावी समर में उतरने वाले योग्य उम्मीदवारों की तलाश में जुट गई है. इसी बीच ये जानकारी सामने आ रही है कि, बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची किसी भी समय जारी कर सकती है. यही नहीं कुछ चेहरों पर पार्टी के भीतर चर्चा भी चल रही हैं, जिन्हें पार्टी अपनी पहली लिस्ट में मौका दे सकती है.
इन नामों पर बीजेपी चुनाव समीति में भी चर्चा हुई है. जिन नामों पर चुनाव समीति की बैठक में चर्चा हुई उसमें कुछ मत्री भी शामिल है. कुल मिलाकर 21 ऐसे नेता हैं, जिन्हें पहली सूची में जगह मिल सकती है. आइए आपको बताते हैं कि वो कौन से नाम हैं जिन्हें बीजेपी अपनी पहली सूची में मौका दे सकती है.
बीजेपी के इन संभावित चेहरों को मिल सकता है टिकट
फरीदाबाद ओल्ड से विपुल गोयल
तिगांव से राजेश नागर
पृथला से दीपक डागर
बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा
होडल से हरेंद्र राम रतन
पलवल से गौरव गौतम
सोहना से तेजपाल तंवर
अटेली से आरती राव
रेवाड़ी से मंजू यादव
बावल से संजय मेहरा
नांगल से चौधरी अभय सिंह यादव
लाडवा से नायब सिंह सैनी
अंबाला कैंट से अनिल विज
अंबाला सिटी से असीम गोयल
थानेसर से सुभाष सुधा
जींद से महिपाल डांडा
पानीपत से प्रमोद विज
जींद से कृष्ण मिड्डा
लोहारू से जेपी दलाल
तोशाम से श्रुति चौधरी
जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर
हरियाणा में एक ही फेज में वोटिंग
बता दें कि, हरियाणा में एक ही फेज में वोटिंग होगी. प्रदेश में पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे. फिलहाल 90 विधानसभा सीटों वाले इस प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. बीजेपी तीसरी बार फिर सरकार बनाने की पूरी कोशिशें कर रही है. हालांकि इस बार का चुनाव काटें की टक्कर का बताया जा रहा है और ये चुनाव बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:6 सितंबर को जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, राज्य में करेंगे चुनावी शंखनाद
कमेंट