UP Politics: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासत बुलडोजर के इर्द-गिर्द घूम रही है. योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर प्रदेश भर के लोग बातें कर रहे हैं. सीएम के बुलडोजर एक्शन पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं हैं. वहीं प्रदेश में बुलडोजर एक्शन पर सिसासत भी जोरों पर है. दरअसल, अखिलेश यादव के 2027 में सरकार में आने के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ करने वाले बयान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख को करारा जवाब दिया है.
सीएम योगी ने कहा जिसके भीतर बुलडोजर वाली क्षमता हो वही इसे चला सकता है. इसे चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिए. दरअसल, मंगलवार को सपा प्रमुख ने प्रदेश के पार्टी मुख्यालय पर गोरखपुर के पार्टी संगठन के कामकाज की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसी दौरान अखिलेश यादव ने साल 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा.
निर्दोष लोगों को सताया जा रहा- अखिलेश यादव
इसके साथ-साथ उन्होंने कहा था कि इस सरकार में निर्दोष लोगों को सताया जा रहा है. किसान परेशानी में है और नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है. साथ ही लोकसभा चुनावों के दौरान जिन बूथों पर समाजवादी पार्टी को शिकस्त मिली, उनको मजबूत करने के लिए भी कार्यकर्ताओं को कहा. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा था कि, संविधान और आरक्षण के मुद्दे को और धार देना है. सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना का होना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश, भूस्खलन से दो नेशनल हाईवे सहित 116 सड़कें बंद, जनजीवन प्रभावित
कमेंट