Rahul Gndhi In Ramban: जम्मू-कश्मीर में चुनावी एलान के साथ ही राज्य का सियासी पारा बढ़ा है. इसी बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर पहुंचे. उन्होंने यहां के रामबन में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य का दर्जा वापस दिलाने का वादा किया और बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि, हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा.
राहुल गांधी ने कहा ” हम चाहते थे कि आपको चुनाव से पहले राज्य का दर्जा मिले और चुनाव जम्मू-कश्मीर राज्य बनने के बाद हों, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती थे. वे चाहते थे कि पहले चुनाव हो और फिर राज्य की बात हो. भारत के इतिहास में पहली बार राज्य का दर्जा छीना गया है. केंद्र शासित प्रदेश को पहले राज्य बनाया गया. एक राज्य को खत्म कर दिया गया है और लोगों के अधिकार छीन लिए गए हैं. सबसे पहले, जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि न केवल आपका राज्य छीना गया है, बल्कि आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ आपसे छीना जा रहा है. 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई और देश को संविधान दिया. आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा हैं, उनका नाम है एलजी.”
#WATCH | Ramban | J&K Assembly elections: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says "For the first time in the history of India, statehood has been snatched away. Union Territory was first made a state… A state has been abolished and the rights of the people have been… pic.twitter.com/2IuxCt0CfI
— ANI (@ANI) September 4, 2024
‘जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा मिलेगा’
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, बीजेपी चाहे या न चाहे, इंडिया गठबंधन उन पर दबाव बनाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा मिलेगा. यहां कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार सत्ता में आने वाली है. ऐसा होने जा रहा है. हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्तियों को भरना होगा और हम आयु 40 वर्ष तक बढ़ाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि हम दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करेंगे, उन्हें स्थायी करेंगे और उनकी आय बढ़ाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि हमारा लक्ष्य सबको साथ लेकर जम्मू-कश्मीर की सरकार चलाना होगा. सबका सम्मान हो, हम सबको साथ लेकर चलें. यह इतनी सुंदर जगह है चुनाव के बाद मुझे यहां आना ही पड़ेगा. आपने यहां मेरे लिए 45 मिनट का प्रोग्राम बनाया है, आपने मुझे धोखा दिया है.’ उन्होंने कहा कि, कम से कम 2-3 दिन का प्रोग्राम तो यहां बनाना चाहिए. ऐसी जगह और इतने प्यारे लोग देखने को नहीं मिलते. कम से कम 2-3 दिन के लिए मुझे यहां ले आओ और घुमाओ.
ये भी पढ़ें:अखिलेश यादव को सीएम योगी का करारा जबाब, बोले- ‘बुलडोजर चलाने के लिए क्षमता…’
कमेंट