Haryana Assembly Elections 2024: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने आज (4 सितंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की राहुल गांधी से यह मुलाकात काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि 5 अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल सकती है. विनेश फोगाट के दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
राजनीति में एंट्री के सवाल पर क्या बोली विनेश फोगाट?
हाल ही में जींद में हुए कार्यक्रम के दौरान जब विनेश फोगाट से राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछे गए थे, तब विनेश ने कहा कि इस वक्त वह थोड़ा दबाव महसूस कर रही है. जब उनका मन स्थिर और साफ होगा वह इसके बारे में सोचेगी. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह अपने बड़े-बुजर्गों के साथ इस बारे में विचार करने के बाद ही कोई फैसला लेगी.
बजरंग पूनिया ने कांग्रेस ने दिया भिवानी से चुनाव लड़ने का ऑफर
विनेश फोगाट के अलावा कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ और भिवानी से चनाल लड़ने का ऑप्शन दिया है. लेकिन बजरंग पूनिया ने बादली सीट से चुनाव लड़ने की मांग की थी. परंतु कांग्रेस उस सीट पर बिल्कुल भी खतरा नहीं लेना चाहती है. दरअसल, बादली सीट में ब्राह्मण आबादी वाला इलाका है इसलिए वह यहां से एक बार फिर नेता कुलदीप वत्स को दोबारा टिकट देने का सोच रही है. इसकी जगह कांग्रेस पार्टी ने बजरंग पूनिया की किसी जाट इलाके से चुनाव लड़ने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोले- CM ने पवित्र कर्तव्य की अनदेखी की
ये भी पढ़ें- Jammu- Kashmir Politics: ‘यहां लोगों के अधिकार छीन लिए…’ रामबन में BJP पर बरसे राहुल गांधी
कमेंट