भारत रूस-यूक्रेन के बीच रहे युद्ध को रुकावाने की कोशिशें लगातार कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पिछले कुछ महिनों में रूस और यूक्रेन दोनों ही देशों का दौरा कर चुके हैं. इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का शांति वार्ता को लेकर बयान समाने आया है. ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि चीन, भारत और ब्राजील यूक्रेन पर संभावित शांति वार्ता में मध्यस्थ बन सकते हैं.
हालांकि, पुतिन ने ये भी कहा कि डोनबास क्षेत्र जो यूक्रेन के कब्जे वाला है उसे लेना हमारा पहला मकसद है. उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री मोदी पिछले महीने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच दो दिवसीय रूस की यात्रा पर गए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने रूस की धरती पर भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए शांति को जरुरी बताया था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा था कि, युद्ध के मैदान में समाधान नहीं हो सकता. हमें बातचीत से ही शांति का रास्ता अपनाना होगा. उन्होंने कहा था कि, कहीं भी हो, मासूम लोगों की जान नहीं जानी चाहिए. बता दें कि, अमेरिका कई बार कह चुका है कि अगर भारत चाहे तो ये युद्ध रुकवा सकता है.
ये भी पढ़ें:PM Modi Singapore Visit: भारत और सिंगापुर के बीच हुए कई समझौते, PM मोदी बोले- ‘मैं भी देश में कई…’
कमेंट