मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्कॉर्पियो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर गुरूवार को हुआ. स्कॉर्पियो में तीन दोस्त सवार थे. इन तीनों समेत पिकअप ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. शामगढ थाना प्रभारी उदयलाल अलावा ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड आ रही स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे लोडिंग पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.
हादसे में स्कॉर्पियो में गरोठ तहसील के भामखेड़ी निवासी शंकर सिंह (25), गोविंद सिंह (25) और बालू सिंह (25) सवार थे. पिकअप राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला सूरजमल प्रजापति (37) चला रहा था. चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पिकअप सवार संतोष कुमार (38) पिता नंदलाल जैन घायल है. उसे शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल से मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
बताया गया कि स्कॉर्पियो सवार तीनों दोस्त भानपुरा में किसी कार्यक्रम से गरोठ लौट रहे थे जबकि पिकअप चालक भवानी मंडी से मैथी दाना लेकर रतलाम जिले की जावरा मंडी जा रहा था. स्कॉर्पियो गरोठ के टोल टैक्स नाका से जावरा की तरफ निकल आई थी. इसका पता चलने पर तीनों दोस्त गाड़ी वापस घुमाकर रॉन्ग साइड से वापस गरोठ की तरफ आ रहे थे. इसी बीच उनकी गाड़ी पिकअप वाहन से टकरा गई. पुलिस ने शवों को शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल के मचुर्री रूम में रखवाया था जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके परिजन को सौंप दिया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- फर्जी नामांकन को लेकर CBSE का एक्शन… दिल्ली-राजस्थान के 27 स्कूलों को भेजा कारण बताओ नोटिस
ये भी पढ़ें- Andhra Pradesh News: यौन उत्पीड़न मामले मे फंसे TDP विधायक… पार्टी ने किया निलंबित
कमेंट