हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक महीने का समय बचा है. ऐसे में हरियाणा की धरती पर सियासत जोरों पर है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इस बार बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं. वहीं सत्ताधारी बीजेपी हैट्रिक लगाने के लिए बेताब है लेकिन इस बार बीजेपी की राह इतनी आसान नहीं लग रही है. बीजेपी ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में हरियाणा बीजेपी के कई अहम चेहरे और मंत्रियों के नाम नहीं थे. टिकट कटने से नाराज अब इन नेताओं ने पार्टी से बगावत करना शुरू कर दिया है. कई नेताओं ने पार्टी को ही अलविदा कह दिया तो कईयों ने निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है.
इन नेताओं ने जताई नाराजगी
प्रदेश के ऊर्जा और जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और विधायक लक्ष्मण दास नापा ने टिकट कटने के बाद पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. बता दें रणजीत चौटाला, पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल के बेटे हैं. टिकट कटने के बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, विधायक लक्ष्मण दास नापा ने टिकट न मिलने पर पार्टी ही छोड़ दी. पूर्व मंत्री करण देव कंबोज ने भी टिकट कटने पर राज्य बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया.
दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ बल्ले ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी युवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य और सोनीपत विधानसभा चुनाव के प्रभारी अमित जैन ने इस्तीफा दिया. शमशेर गिल ने उकलाना सीट से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी इस्तीफा पार्टी को भेज दिया. बता दें पार्टी ने पूर्व मंत्री अनूप धनक को इस सीट के लिए चुना है.
हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के राज्य अध्यक्ष ने सुखविंदर मंडी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज ने भी इस्तीफा दे दिया. वरिष्ठ बीजेपी नेता सीमा गैबिपुर ने सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया. आदित्य चौटाला ने एचएसएएम बोर्ड के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया.
पानीपत में बीजेपी महिला विंग की जिला अध्यक्ष आशु शेरा ने इस्तीफा दे दिया. सविता जिंदल ने बीजेपी से इस्तीफा देकर हिसार से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की. तरुण जैन ने हिसार से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई. नवीन गोयल ने गुड़गांव में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. डॉ. सतीश खोला ने रेवाड़ी से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और पूर्व काउंसलर संजीव वैलेचा की पत्नी इंदु वैलेचा ने भी पार्टी छोड़ी, उनके पति ने भी बीजेपी छोड़ दी. पू्र्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने बीजेपी छोड़ दी. बिशंबर वाल्मीकी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. पंडित जीएल शर्मा ने बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है – संभावना है कि वे 8 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे.
प्रशांत सनी यादव, लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. रेवाड़ी से टिकट की मांग की थी, लेकिन टिकट न मिलने पर इस्तीफा दे दिया. स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की संभावना है.
लाडवा से लड़ेंगे सीएम सैनी
राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि अनिल विज को अंबाला सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. अरविंद शर्मा को गुहाना सीट से प्रत्याशी बनाया है.
5 अक्टूबर को वोटिंग, 8 को नतीजे
हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक चरण में ही सभी 90 सीटों पर वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस बार हरियाणा में कांटे की टक्कर जा रही है. बीजेपी के खिलाफ राज्य में 10 की एंटी इंकम्बेसी भी है लेकिन बीजेपी ने इसे कंट्रोल करने के लिए चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री बदलने का पैतरा चला है. कई राज्यों में बीजेपी का ये मास्टरस्ट्रोक आइडिया सटीक साबित हुआ है और उसे पहले से ज्यादा सफलता मिली है. अब देखने वाली बात होगी कि बीजेपी राज्य में टिकट वितरण पर मचे इस अंदरूनी संग्राम को किस तरह से हैंडल करती है और हैट्रिक लगा पाती भी है या नहीं.
ये भी पढ़ें- सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार जवान बलिदान
ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, पिकअप से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 4 लोगों की मौत
कमेंट