कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर कोलकाता पुलिस की डिप्टी कमिश्नर इंदिरा मुखर्जी की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ उचित जांच की मांग की है. उन्होंने आरजी कर अस्पताल मामले में सबूतों के संभावित छेड़छाड़ और लापता होने की आशंका जताते हुए दोषियों से पूछताछ की आवश्यकता बताई.
Jyotirmoy Singh Mahato, BJP MP from Purulia, writes a letter to the Director of CBI, urging immediate action to arrest DC Indira Mukherjee and other officials of Kolkata Police involved in tampering with the RG Kar evidence. pic.twitter.com/7IveMuKiQl
— ANI (@ANI) September 5, 2024
पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद महतो ने पत्र में तुरंत कार्रवाई की अपील की. पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि अस्पताल में महिला डॉक्टर की रहस्यमय मौत की जांच अब सीबीआई कर रही है, जो पहले कोलकाता पुलिस के हाथ में थी. कोलकाता पुलिस द्वारा चार दिनों तक की गई जांच के दौरान सबूतों को नष्ट किए जाने की संभावना जताई जा रही है. कई स्रोतों से इस मामले में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं.
महतो ने पत्र में यह भी लिखा कि जो पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नौ से 12 अगस्त के बीच नियमित रूप से अस्पताल आते-जाते रहे, वे भी संदेह के दायरे में हैं और उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए. उन्होंने सीबीआई की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच पर भरोसा जताते हुए कहा कि देश की जनता और राज्य के लोग इस मामले में पूरी तरह से सीबीआई पर विश्वास करते हैं और जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP नेताओं के बगावती सुर… टिकट कटने से नाराज कई नेताओं का इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, पिकअप से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 4 लोगों की मौत
कमेंट