Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज दोपहर जम्मू पहुंच रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अमित शाह दोपहर साढ़े तीन बजे भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे. यह कार्यक्रम अनुथम होटल में होगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स हैंडल पर शाह के जम्मू कार्यक्रम का ब्योरा साझा किया है.
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah 6 सितंबर, 2024 को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे।
लाइव देखें :
📺https://t.co/OaPd6HQTAv
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/43hsiKiwPW— BJP (@BJP4India) September 5, 2024
इस दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, राम माधव और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग के भी मौजूद रहने की संभावना है. भाजपा ने राज्य के लोगों से बातकर यह संकल्प पत्र तैयार किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक अमित शाह पलौड़ा के मन्हास मैदान में 7 सितंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें जम्मू और सांबा जिले की 14 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. गृहमंत्री के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद ने कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया है.
बता दें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होने जा रहा है. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. धारा-370 हटने और नया केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में मतदान होने जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: सीबीआई के बाद ईडी की एंट्री, संदीप घोष से जुड़े ठिकानों पर ED की रेड
ये भी पढ़ें- Paris Paralympic 2024: कपिल परमार ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास
कमेंट