नई दिल्ली: गुजरात के औद्योगिक शहर सूरत में आज ‘जल संचय जनभागीदारी’ पहल का शुभारंभ होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे. पीएम मोदी इस समारोह को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने समारोह की पूर्व संध्या पर विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी साझा की है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी आज सुबह एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को साझा किया है.
PM Modi will address the programme marking the launch of the ‘Jal Sanchay Jan Bhagidari initiative’ at Surat through video conferencing on 6th September 2024.
Watch live:
📺https://t.co/OaPd6HQTAv
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/sUBgFl3ISD— BJP (@BJP4India) September 5, 2024
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, यह पहल प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है. इसका उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी और स्वामित्व पर जोर देते हुए जल संरक्षण करना है. यह पूरे समाज और पूरी सरकार के दृष्टिकोण से संचालित है. गुजरात सरकार के प्रयासों की सफलता के मद्देनजर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय गुजरात में जल संचय जनभागीदारी पहल शुरू कर रहा है. गुजरात सरकार ने जल सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों, स्थानीय निकायों, उद्योगों और अन्य हितधारकों को संगठित करने का प्रयास किया है.
Prime Minister @narendramodi to address the programme marking the launch of ‘Jal Sanchay Jan Bhagidari' initiative on September 6, 2024
▪️ The initiative aims to construct approximately 24,800 rainwater harvesting structures across Gujarat
📍Surat, Gujarat
🕰️ 12:30 PM… pic.twitter.com/YC9JMauyGK— PIB India (@PIB_India) September 5, 2024
सामुदायिक भागीदारी से समूचे गुजरात में लगभग 24,800 वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है. ये पुनर्भरण संरचनाएं वर्षा जल संचयन को बढ़ाने और दीर्घकालिक जल स्थिरता सुनिश्चित करने में सहायक होंगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Election 2024: गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी का संकल्प पत्र करेंगे जारी
ये भी पढ़ें- UP के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे की कार दुर्घनाग्रस्त, बाल-बाल बचे
कमेंट