Uttarakhand News: अब देश के शिव भक्तों को भारत की जमीन से ही कैलाश पर्वत के दर्शन हो सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है. अब शासन 5 सितंबर से ओल्ड लिपुपास को श्रद्धालुओं के लिए खोल देगा. ओल्ड लिपुपास पिथौरागढ़ जिले की व्यास घाटी में स्थित है. ये 18 हजार 300 फुट की ऊंचाई पर है. इसके खुल जाने के बाद भक्त लिपुलेख तक पहुंच सकेंगे, जहां से वो साक्षात कैलाश पर्वत के दर्शन कर सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि कैलाशपति के दर्शन के लिए अब तक श्रद्धालुओं को तिब्बत चीन क्षेत्र में जाना पड़ता है. कोराना काल के बाद से फिलहाल ये यात्रा बंद है. दूसरी ओर भारत चीन विवाद के कारण अभी तक चीन सरकार ने भारत सरकार को कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए अपनी सहमति नहीं दी है. लंबे समय से शिव भक्त कैलाश मानसरोवर की यात्रा करना चाहते हैं.
इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने भारत की भूमि से ही श्रद्धालुओं को पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन कराने का फैसला लिया है.वहीं उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा कि, जो भक्त कैलाश दर्शन करना चाहते हैं उनका व्यासघाटी में स्वागत है.
ये भी पढ़ें:संदीप घोष को SC से झटका, सर्वोच्च अदालत का हाईकोर्ट के आदेश में दखल से इंकार
कमेंट