Delhi News: न्यूज एजेंसी एनआई की अवमामना याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने विकिपीडिया को नोटिस जारी करते हुई फटकार लगाई. साथ ही में चेतावनी भी दी. दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने विकिपीडिया के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था, जिसमें न्यूज एजेंसी ANI ये आरोप लगाया था कि विकिपीडिया उसेसरकार का प्रोपगेंडा टूल बताया था.
कोर्ट ने विकिपीडिया के वकील से कहा कि वो उनके खिलाफ अवमानना लागू करेंगे. साथ ही कहा कि विकिपीडिया का भारत में व्यापारिक लेन-देन भी क्लोज कर दिया जाएगा. कोर्ट ने ये भी कहा कि वो भारत सरकार से विकिपीडिया को ब्लॉक करने के लिए भी कहेगी. कोर्ट ने विकिपीडिया से कहा कि अगर उसे भारत पसंद नहीं है, तो वो यहां पर काम न करे.
इसके साथ ही अदालत ने विकिपीडिया के एक अधिकृत प्रतिनिधि को 25 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने का आदेश दिया. बता दें कि, समाचार एजेंसी ने दावा किया कि उसके प्लेटफार्म के विकिपीडिया पृष्ठ पर अपमानजनक संपादन करने वाले ग्राहकों के बारे में जानकारी का खुलासा करने के अदालत के आदेशों का विकिपीडिया नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें: संदीप घोष को SC से झटका, सर्वोच्च अदालत का हाईकोर्ट के आदेश में दखल से इंकार
कमेंट