Jammu-Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. ये संकल्प पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया. आइए आपको बताते हैं बीजेपी के इस घोषणापत्र में जनता के लिए क्या बड़े एलान किए गए हैं.
ये हैं बड़े एलान
अमित शाह ने संकल्प पत्र को लेकर कहा कि जम्मू में तवी रिवर प्रंट बनेगा. श्रीनगर में एम्यूजमेंट पार्क बनेगा. डल झील का विश्वस्तरीय विकास होगा. मां सम्मान योजना लाई जाएगी. उज्जवला योजना के तहत दो सिलेंडर मिलेंगे. छात्रों को दस हजार रुपये कोचिंग फीस के रूप में दी जाएगी. किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क का निर्माण किया जाएगा. राजौरी को टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करेंगे. घर की एक महिला को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे. कॉलेज के छात्रों को हर साल तीन हजार रुपये की मदद दी जाएगी. पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना के जरिए 5 लाख रोजगार दिए जाएंगे. क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुनर्निमाण किया जाएगा. IT हब की स्थापना की जाएगी. बुजुर्ग, दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी. भूमिहीनों को 5 मरला जमीन दी जाएगी. जम्मू-कश्मीर में मेट्रो का काम शुरू होगा. किसानों को 10 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा.
घोषणा पत्र जारी करने के साथ- साथ अमित शाह ने बीजेपी के कश्मीर से जुड़ाव को लेकर भी बात की. शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर 1947 से हमारा अभिन्न हिस्सा है और सदा रहेगा. ये हमारे दिल के करीब है. उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दल हमेसा यहां तुष्टिकरण की सियासत करते रहे. वो सभी अलगाववाद के लिए जिम्मेदार है.
साथ ही साथ अमित शाह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि धारा-370 अब इतिहास है. ये अब कभी लौटकर नहीं आएगी. क्योंकि ये वो विचारधारा है जिसकी वजह से यहां का युवा हाथ में पत्थर उठा लेता था.
ये भी पढ़ें:प्रयागराज कुंभ में ‘शाही’ और ‘पेशवाई’ शब्द का नहीं होगा इस्तेमाल, अखाड़ा परिषद का एलान
कमेंट