नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सीमापुरी सीट से विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. वे दिल्ली के अम्बेडकर भवन में राम और कृष्ण की पूजा नहीं करने की शपथ दिलाने के कारण सुर्खियों में आए थे. इसके चलते उन्हें दिल्ली सरकार में मंत्रिपद भी गवाना पड़ा था.
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और पार्टी नेता पवन खेड़ा की उपस्थिति में राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस में शामिल होने के बाद गौतम ने कहा कि पिछले 10 साल से देश में उन्माद काफी बढ़ गया है. दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है. ऐसे में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने नारा दिया- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने आए हैं. उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक न्याय होना चाहिए, सबको भागीदारी मिलनी चाहिए. राहुल गांधी के विचारों से प्रेरित होकर वे आज कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं.
#WATCH | Rajendra Pal Gautam says, "…Unfortunately, we can see a rise in religious and caste frenzy in the last 10 years. Riots are breaking out and Dalits, backwards and minorities are being oppressed. At such a time, Rahul Gandhi gave a slogan during Bharat Jodo Yatra – Main… https://t.co/GTWLkI5jdM pic.twitter.com/8GuR4vZeDZ
— ANI (@ANI) September 6, 2024
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजेंद्र पाल गौतम का कांग्रेस में शामिल होना हमारे लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने देश को एक नई कहानी दी है और अब देश भी इसे पूरी ताकत से स्वीकार कर रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यक्रमों से आकर्षित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है.
चुनाव में नहीं पड़ेगा कोई असर- AAP
राजेंद्र पाल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद AAP विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि राजेंद्र पाल गौतम के पार्टी से जाने का दुःख है लेकिन सरकार में उन्हें SC समाज के काम करने के कई मौके मिले. दिल्ली चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
बीजेपी ने कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम के कांग्रेस में शामिल होने पर तंज कसा है. बीजेपी ने कहा है कि राजेन्द्र गौतम और कांग्रेस दोनों की विचारधारा हिन्दू विरोधी है. भाजपा प्रवक्ता एवं सांसद संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजेन्द्र पाल गौतम कांग्रेस की ही विचारधारा रखते हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस भी भगवान राम के अस्तित्व को नहीं मानती है और राजेंद्र पाल गौतम भी ब्रह्मा, विष्णु या महेश को देवता नहीं मानते. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी भी राम के अस्तित्व को नहीं मानती है. यह उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है.
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला है. उनका कहना है कि राजेन्द्र पाल गौतम को अखिल भारतीय कांग्रेस मंच से शामिल कर पार्टी ने स्थापित कर दिया की वह सनातन विरोधियों की शरणस्थली है.
बता दें दिल्ली में 5 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को मजबूत करने में लगी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद है. ऐसे में पार्टी से पहले राजकुमार आनंद का इस्तीफा और अब राजेंद्र पाल गौतम का कांग्रेस में शामिल होना बड़ा झटका माना जा रहा है. दोनों ही दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Election 2024: अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का घोषणापत्र, जानें- इसकी मुख्य बातें
ये भी पढ़ें- विनेश और पूनिया ने थामा कांग्रेस का दामन, विनेश फोगाट बोलीं- ‘बुरे वक्त में पता…’
कमेंट