पेरिस: भारतीय खिलाड़ियों का पेरिस पैरालंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने भारत की छोली में एक और पदक डाल दिया है. प्रवीण कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. भारत का पेरिस पैरालंपिक में यह छठा स्वर्ण है, जबकि 26वां पदक है. भारत के खाते में अब 6 स्वर्ण, नौ रजत और 11 कांस्य पदक हो चुके हैं.
21 साल के भारतीय एथलीट प्रवीण ने मेन्स हाई जम्प टी64 स्पर्धा के फाइनल में 2.08 मीटर की जम्प लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया. इस स्पर्धा में अमेरिका के डेरेक लोसिडेंट 2.06 मीटर के साथ दूसरे नंबर पर रहे और रजत पदक अपने नाम किया. उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक जियाजोव ने 2.03 मीटर की जम्प के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक जीता. प्रवीण का यह पैरालंपिक में लगातार दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में 2.07 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास से रजत पदक जीता था.
पैरालंपिक में पहली बार जीते 6 स्वर्ण पदक
पेरिस पैरालंपिक में भारत का ये छठा स्वर्ण पदक है. भारत ने पहली बार पैरालंपिक गेम्स में छह स्वर्ण पदक जीते हैं. इससे पहले भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में 5 स्वर्ण पदक जीते थे. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीते थे. कुल 19 पदक के साथ भारत का पैरालंपिक गेम्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन था. पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने इसे पीछे छोड़ते हुए अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिया है. भारत ने अभी तक कुल 26 पदक अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें से 6 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक हैं. भारत पदक तालिका में 14वें नंबर पर आ चुका है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, विधायक राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Election 2024: अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का घोषणापत्र, जानें- इसकी मुख्य बातें
कमेंट