हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अब कांग्रेस ने अपने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना सीट से मैदान में उतारा है. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलाई से प्रत्याशी बनाया है. वहीं राव दान सिंह को महेंद्रगढ़, आफताब अहमद को नूंह, उदय भान को होडल और बादली से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स को टिकट दिया गया है.
#HaryanaPolls2024 | Congress releases its first list of candidates for the upcoming Haryana Assembly elections.
Vinesh Phogat to contest from Julana, and Bhupinder Singh Hooda from Garhi Sampla-Kiloi pic.twitter.com/0GJzcEBvla
— ANI (@ANI) September 6, 2024
जुलाना से अमरजीत ढांडा हैं वर्तमान विधायक
जुलाना सीट से इस समय जेजेपी के अमरजीत ढांडा विधायक हैं. जेजेपी ने इस बार भी उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने इस सीट से उम्मीदवार की फिलहाल घोषणा नहीं की है. 2019 के चुनाव में ढांडा ने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हराया था. उन्हें 61 हजार 942 वोट मिले थे. परमिंदर सिंह को 37 हजार 749 वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह ढुल तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 12 हजार 440 वोट मिले थे.
बता दें पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. इससे पहले विनेश फोगाट और बजरंग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की थी.
ओलंपिक से संन्यास के बाद ज्वाइन की पॉलिटिक्स
बता दें पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालिफाई हो गई थीं और रेसलिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया था. जब विनेश फोगाट भारत लौटीं तो दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनका स्वागत किया था और गुरुग्राम के बादली तक उनके साथ आए थे. जिसके बाद से उनके कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
मौजूदा 27 विधायकों को टिकट
जिन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है उनमें 27 मौजूदा विधायक हैं. जिसके चलते किसी प्रकार का विवाद होने की संभावना नहीं है. ऐसे में कांग्रेस ने यह सूची जारी करके संदेश देने का प्रयास किया है कि उनके घर में सब ठीक है. जिन सीटों पर विवाद की उम्मीद थी उन्हें रोक लिया गया है.
3 प्रत्याशियों पर चल रही ईडी जांच, जेल में बद सुरिंदर पंवार को भी टिकट
खास बात यह है कि आज जारी हुई सूची में तीन प्रत्याशी ऐसे हैं जो ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं. इनमें से एक तो इस समय जेल में हैं. इन तीनों को हुड्डा भक्ति का फल मिला है. तीनों के लिए कांग्रेस की बैठकों में काफी हंगामा होने की खबरें बाहर आती रही हैं. कांग्रेस ने समालखा से चुनाव मैदान में मौजूदा विधायक धर्म सिंह छोकर को उतारा है. इसी प्रकार महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह तथा सोनीपत से सुरिंदर पंवार को प्रत्याशी बनाया गया है. दिलचस्प बात यह है कि सुरिंदर पंवार के जेल में होने के कारण कांग्रेस उनके स्थान पर परिवार के सदस्य को चुनाव लड़वाने को लेकर मंथन करती रही है लेकिन अंतिम समय में उन्हें फिर से प्रत्याशी बना दिया गया है.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इसी प्रकार शाहबाद से जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकरण काला पर कांग्रेस ने दोबारा दांव खेल दिया है. कांग्रेस ने इसराना से मौजूदा विधायक बलवीर सिंह वाल्मीकी की सीट को होल्ड कर दिया है. बता दें हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- भारत ने किया अग्नि-4 परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण, दुश्मन के कई टारगेट को एक साथ करेगी तबाह
ये भी पढ़ें- Counterpoint Research Report: भारत अब विश्व का दूसरा सबसे बड़ा 5G मोबाइल बाजार, अमेरिका को छोड़ा पीछे
कमेंट