Brij Bhushan Sharan Singh Attack Congress: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने हमला बोला है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, जंतर-मंतर पर 18 जवनरी 2023 को महिला पहलवानों का ये आंदोलन शुरू हुआ तो मैनें पहले ही दिन कह दिया था कि ये खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “ये कांग्रेस का आंदोलन है. इस आंदोलन के पीछे कांग्रेस है. खासकर इस आंदोलन के पीछे प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, भूपेंद्र हुड्डा, दिपेंद्र हुड्डा हैं. ये आंदोलन या हमारे खिलाफ जो षड़यंत्र रचा गया इसके पीछे कांग्रेस शामिल थी और इसको लीड भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे. ये बात आज साबित हो गई.”
#WATCH गोंडा: भारतीय पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस… pic.twitter.com/vwXBXOXTaJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
‘मैं बेटियों के सम्मान का गुनहगार नहीं…’
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बेटियों के सम्मान के गुनहगार विनेश फोगाट, बजंरग पुनिया, भूपेंद्र हुड्डा और इस आंदोलन में शामिल आंदोलनकारी हैं. मैं बेटियों के सम्मान का गुनहगार नहीं हूं. मैं हरियाणा के लोगों से कहाना चाहता हूं कि भूप्रेंद हुड्डा, दिपेंदर हुड्डा, बजरंग और विनेश ने राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल किया, बेटियों को बदनाम किया. वे बेटियों के सम्मान के लिए नहीं, राजनीति के लिए लड़ रहे थे.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये प्रदर्शनकारी लोग उस दिन क्या जवाब देंगे जब यह साबित हो जाएगा कि जिस दिन घटना पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उस दिन मैं दिल्ली में मौजूद नहीं था.
ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामला: राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को तीन दिन की ईडी हिरासत में भेजा
कमेंट