Amit Shah Target National Conference: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पहली चुनावी रैली (विजय संकल्प बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन) को संबोधित करते समय घाटी में आतंकवाद को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कश्मीर ने आतंकवाद से बहुत नुकसान उठाया है. कश्मीर में ऐसी सरकारें थीं जिन्होंने आतंकवाद पर आंखें मूंद ली थीं.
अमित शाह ने कहा कि, ‘ऐसे लोग हैं जो यहां आते थे और मुख्यमंत्री बन जाते थे जब शांति होती थी और जब आतंकवाद था, वे दिल्ली जाते थे और कॉफी बार में कॉफी पीते थे. भारतीय जनता पार्टी ने 10 वर्षों में आतंकवाद को 70% कम करने का काम किया है, कई वर्षों के बाद अमरनाथ यात्रा की गई. घाटी में नाइट थियेटर शुरू, घाटी में निकाला गया ताजिया जुलूस जम्मू-कश्मीर के लोगों को, खासकर जम्मू के लोगों को तय करना होगा कि उन्हें आतंकवाद चाहिए या शांति, विकास और अगर बीजेपी आएगी तो यहां कोई घुसपैठ नहीं कर पाएगा.’
#WATCH | Jammu: Union Home Minister Amit Shah says, "…Kashmir has suffered a lot from terrorism. There were governments in Kashmir that turned blind eye to terrorism. There are people who would come here and become chief ministers when there was peace and when there was… pic.twitter.com/sTfFVGs0Rq
— ANI (@ANI) September 7, 2024
इसके साथ-साथ अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कॉनफ्रेंस के पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने वाले वादे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस कह रहे हैं कि वे राज्य का दर्जा बहाल करेंगे. मुझे बताएं कि यह कौन दे सकता है? यह केवल केंद्र सरकार है, पीएम मोदी ही हैं जो इसे दे सकते हैं. इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करें. हमने कहा है चुनाव के बाद उचित समय पर हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे, हमने संसद में यह कहा है. राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Haryana Election: कांग्रेस ने 31 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट
कमेंट