Donald Trump News: अमेरिका में पिछले दिनों जो हमास और फिलिस्तीन के पक्ष लहर उठी उसको लेकर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा वादा है. साथ ही ट्रंप ने उन यूनिवर्सिटीज को सावधानी बरतने की सलाह दी, जिन यूनिवर्सटीज में इस्राएल—हमास की आड़ में यहूदियों से भेदभाव किया जा रहा है.
दरअसल, ट्रंप ने उनकी पार्टी को चंदा देने वाले यहूदी व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए ये वादा किया कि राष्ट्रपति बनने के बाद वो उन यूनिवर्सिटीज को दिए जा रहे अनुदान को रोक देंगे, जहां यहूदियों से भेदभाव किया जा रहा है. ट्रंप की ये चेतावनी उन्हीं यूनिवर्सिटीज के लिए मानी जा रही है, जहां यहूदियों के विरुद्ध माहौल बनाने वाले विरोध प्रदर्शन आयोजित किये गए थे.
ट्रंप ने जिस तरह से पार्टी के यहूदी अनुदानदाताओं से वादा किया वो ये भी बताता है कि, इस्राएल—हमास संघर्ष को लेकर उनका नजरीए क्या रहने वाला है. बता दें इस बार ट्रंप के सामने डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं, जो इस्लामवादी शरणार्थियों के प्रति नरम बताई जाती है.
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में गृहमंत्री अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल… कांग्रेस-NC गठबंधन पर जमकर बरसे
कमेंट