नई दिल्ली: भाजपा ने रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए छठी सूची में जारी की. इसमें 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसमें उधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया और बांदीपुरा से नसीर अहमद लोन को मैदान में उतारा गया है. करनाह से मो. इदरीस करनाही चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की।
आर.एस. पठानिया उधमपुर पूर्व से, नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/KBg6Q5YlWA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2024
इसके अलावा भाजपा की छठी सूची में फकीर मोहम्मद खान गुरेज (एसटी) से, अब्दुल रशीद खान सोनावारी से और गुलाम मोहम्मद मीर हंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों में भारत भूषण कठुआ से, राजीव भगत बिश्नाह से और सुरिंदर भगत मढ़ से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने विक्रम रंधावा को बहू विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
बता दें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में वोटिंग होगी. वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- भारत में आया मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला, हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार को लेकर निवेशकों में बढ़ा रुझान, देश में डीमैट अकाउंट की संख्या 17 करोड़ के पार
कमेंट