पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है. बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से ये धमकी भरा मैसेज मिला है. जिसमें साफ-साफ बजरंग को कांग्रेस छोड़ने के लिए कहा है और कांग्रेस नहीं छोड़ने पर जान से मारने धमकी दी गई है. विदेशी नंबर से किए गए मैसेज में लिखा है. “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा. ये हमारा आखिरी संदेश है. चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं. जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है.”
इसके बाद बजरंग पूनिया ने समय नहीं गंवाते हुए सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बजरंग और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. बजरंग पूनिया की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है और उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.
बता दें हरियाणा में अगले महीने 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. चुनाव से ठीक पहले रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. पार्टी ने विनेश को जलाना विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं बजरंग पूनिया को किसान कांग्रेस के वर्किंग चेयरमैन की जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पूनिया को इस तरह का धमकी भरा मैसेज आना गंभीर सवाल खड़ा करता है.
ये भी पढ़ें- दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, कल प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
ये भी पढ़ें- पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने रचा इतिहास, 7 गोल्ड मेडल समेत जीते कुल 29 पदक
कमेंट