रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर आएंगे. पीएम मोदी झारखंड को चार वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. वे संताल परगाना से शुरू होने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों को जमशेदपुर से हरी झंडी दिखाएंगे. विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है.
प्रधानमंत्री देवघर से बनारस और गोड्डा से रांची वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही एक अन्य ट्रेन, जो कि बिहार के भागलपुर से चलकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जाएगी. यह ट्रेन हंसडीहा और दुमका होते हुए हावड़ा प्रस्थान करेगी. संताल परगना में गुजरने वाली तीन वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को फायदा होगा.
देवघर से बनारस वंदे भारत ट्रेन के परिचालन शुरू होने से लोगों में उत्साह है. बैद्यनाथ धाम से काशी विश्वानाथ ज्योतिर्लिंग के बीच सीधी ट्रेन शुरू हो जाने से श्रद्धालुओं में खुशी है. अब लोग कम समय में बनारस जा सकेंगे. यह ट्रेन देवघर स्टेशन से दोपहर 3:15 बजे खुलेगी और गया के रास्ते बनारस रात 10:20 बजे पहुंचेगी. बनारस से यह ट्रेन सुबह 6:20 बजे चलेगी और दोपहर 1:30 बजे देवघर पहुंचेगी.
गोड्डा के लोगों को पहली वंदे भारत का तोहफा मिलने जा रहा है. इससे पहले गोड्डा से रांची जाने के लिए दो ट्रेनें थीं लेकिन अब वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से यात्रा का समय ठोड़ा कम हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक गोड्डा स्टेशन से दोपहर 3:10 बजे वंदे भारत रांची के लिए चलेगी, जो कि हसडीहा में 3:48 बजे, दुमका 4:33 बजे, बासुकिनाथ 4:48 बजे, देवघर 5:12 बजे, जसीडीह 5:33 बजे चलेगी. यह ट्रेन मधुपुर और महेशमुंडा के रास्ते रांची पहुंचेगी. रांची से यह ट्रेन सुबह पांच बजे खुलेगी और दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी.
भागलपुर से खुलकर कोलकाता को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन दुमका होकर गुजरेगी. यह ट्रेन भागलपुर से दोपहर 3:20 मिनट में चलेगी और हंसडीहा होते हुए दुमका से शाम 5:20 मिनट में रवाना होगी. फिर रामपुरहाट होते हुए रात के 9:20 मिनट में हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन से दुमका से कोलकाता का सफर मात्र चार घंटे का रह जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘अब कोई माई का लाल अनुच्छेद- 370 वापस नहीं ला सकता…’ राजनाथ सिंह ने साधा निशाना
ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी कुरूक्षेत्र से करेगी चुनावी शंखनाद… 14 सितंबर को PM मोदी की रैली
कमेंट