गुजरात के सूरत स्थित सैयरपुरा इलाके में गणेश उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. हिन्दू संगठनों के साथ सैंकडों लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए और थाने का घेराव भी किया. वहीं स्थानीय विधायक भी घटनास्थल पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई. वहीं पुलिस भी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 27 घटना को भड़काने और बढ़ावा देने के लिए अन्य 27 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
हालात बेकाबू होते देख सूरत पुलिस को रात में जहां लाठी चार्ज करनी पड़ी, वहीं मौके पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए 1000 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पुलिस कमिश्नर अनुपम गहलोत के अनुसार, मामला सूरत के लालगेट इलाके का है. यहां टिखल खोर में गणपति पंडाल सजा था. इसी दौरान मंडप में अराजकतत्वों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. मंडप में आए लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद बवाल और बढ़ गया.
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा है कि इस मामले में जांच अभी चल रही है और सूरत के सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जो भी शांति भंग करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH सूरत: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, "सूरत के सैयदपुरा क्षेत्र में आज 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया…इन सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने इन लोगों को बहकाने वाले अन्य 27 लोगों को भी गिरफ्तार किया है…जो लोग राज्य में शांति भंग करेंगे, उनके… pic.twitter.com/4hP8zeECqT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2024
वहीं तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. और पुलिस गश्त कर रही है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- 15 सिंतबर को झारखंड दौरे पर पीएम मोदी, राज्य को देंगे 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात
ये भी पढ़ें- ‘अब कोई माई का लाल अनुच्छेद- 370 वापस नहीं ला सकता…’ राजनाथ सिंह ने साधा निशाना
कमेंट