जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. मारे गए आतंकियो के पास से दो एके-47, एक पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती जिले के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत दो आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को जानकारी है कि इलाके में और आतंकी छिपे हो सकते हैं.
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर कहा कि संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया एजेंसियों और पुलिस के इनपुट के आधार पर आठ और नौ सितंबर की दरमियानी रात लाम सेक्टर में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया. उनके पास से अब तक दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित अन्य हथियार बरामद हुए हैं. सैन्य अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ के बाद इलाके में रोशनी कर सारी रात निगरानी रखी गई. सवेरा होते ही दोबारा अभियान शुरू कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- दो दिवसीय भारत यात्रा पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
ये भी पढ़ें- कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर… बड़ा हादसा टला, कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की थी साजिश
कमेंट