Kolkata Rape And Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ घटी घटना के बाद से लोगों का गुस्सा और विरोध- प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच कोलकाता में रविवार को भी युवा सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. दरअसल, रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में छात्र हाथों में मोमबत्ती लिए पर सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की.
आरोपी को जल्द से जल्द सजा देने की मांग
इस दौरान लोगों ने सड़कों पर रेप को रोकने से संबंधित पेंटिंग भी बनाई. जाधवपुर में भारी तादाद में लोगों की भीड़ जुटी. भीड़ में कुछ लोगों के हाथों में तिरंगा भी देखा गया. साथ ही लोगों ने आरोपी को जल्द से जल्द सजा देने की मांग भी रखी. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर हर वर्ग के लोग दिखे. कई शैक्षणिक संस्थानों के पूर्व छात्र, मिट्टी के मॉडलर, रिक्शा चालक और जूनियर डॉक्टरों ने लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर देने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले की सुनवाई होनी है. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 9 सितंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी. बता दें कि 8-9 अगस्त की रात को आरजी कर अस्पताल में एक लेडी डॉक्टर के साथ हैवानियत की खबर सामने आई थी. इसके बाद से लोगों का प्रदर्शन जारी है.
ये भी पढें:जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी… दो दहशतगर्द ढेर, कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश
कमेंट