Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर से हुए रेप और हत्या के मामले में सोमवार को सर्वोच्च अदालत में सुनवाई हुई. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की बेंच कर रही है. मामले की सुनवाई के दौरान बेंच ने बंगाल सरकार पर कई सवाल पूछे. साथ ही सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट पर भी चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कई सवाल पूछे.
इतना ही नहीं बाद में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सीबाआई को निर्देश दिया कि वो अगली सुनवाई तक ताजा स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे. सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने कई सवाल किए. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि रात 8:30 से 10:45 बजे तक चलने वाली तलाशी और जब्ती प्रक्रिया की फुटेज सीबीआई को सौंपी गई है? इसका जवाब एसजी मेहता ने दिया. उन्होंने कहा कि कुल चार फुटेज हैं जोकि 27 मिनट की समय वाली हैं. सीबीआई ने नमूने एम्स और अन्य केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला को भेजने का निर्णय लिया है.
SC ने दिया ये निर्देश
वहीं एसजी तुषार मेहता ने आरजी कर अस्पताल में जो सुरक्षा कर्मी तैनात हैं, उनकी सुरक्षा के जुड़े मुद्दे को भी अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान उठाया. इस पर सर्वोच्च अदालत ने राज्य के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी और वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारी को निर्देश दिया कि वो संयुक्त रुप से मिलकर ये सुनिश्चित करें कि, तीनों कंपनियों को आसपास के क्षेत्र में उचित आवास उपलब्ध हो सके.
साथ ही सीआईएसएफ के जो कर्मचारी वहां सुरक्षा में लगे हैं, उनकी सभी जरुरी मांगो को संकलित करने के साथ ही उनको आज रात 9 बजे तक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया. बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई पर 17 सितंबर को होगी.
कमेंट