राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में इस साल भी पटाखों पर बैन रहेगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसका ऐलान किया है. गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. वहीं ऑनलाइन पटाखों की डिलीवरी भी वर्जित की गई है. पटाखों पर ये बैन 1 जनवरी 2024 तक लागू रहेगा. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस नियम को सख्ती से पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और रेवन्यू डिपार्टमेंट की टीमों के साथ मिलकर काम किया जाएगा.
#WATCH | Delhi government banned the production, sale and use of firecrackers till Jan 1 in the national capital to control air pollution
Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "The government is working on a war footing to control the pollution in winter. Looking at the… pic.twitter.com/gAiyCeIwxk
— ANI (@ANI) September 9, 2024
बता दें राजधानी में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है. पिछले कई सालों से राजधानी ठंड में गैस चैम्बर तक बन जाती है. अक्टूबर के महीने में मौसम में बदलाव के साथ ही आसपास के राज्यों में पराली जलाई जाती है. जिससे दिल्ली की आबोहवा और खतरनाक हो जाती है. वहीं दिवाली पर फायर क्रेकर्स की वजह से प्रदूषण ज्यादा बढ़ जाता है. दिल्ली में पिछले साल भी सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था.
ये भी पढ़ें- Rameshwaram Cafe Blast: एनआईए ने 4 आरोपियों के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र, बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा
ये भी पढ़ें- यूपी 69,000 शिक्षक भर्ती मामला: SC ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, योगी सरकार से मांगा जवाब
कमेंट