Shivraj Singh Chauhan Attack On Rahul Gandhi: राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में है. अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी ने टेक्सास के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए RSS और बीजेपी पर हमला बोला. सथ ही भारत में बरोजगारी की समस्या का जिक्र करते हुए चीन की तारीफ की. अब राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों को लेकर देश में सियायी जंग शुरू हो गई है. बीजेपी राहुल गांधी पर उनके बयानों को लेकर हमलावर है.
अब इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और ये पद बहुत जिम्मेदारी भरा होता है. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं कि, नरसिम्हा राव सरकार के समय अटल विहारी बाजपेई और कई मामलों में वो भारत का प्रतिनिधित्व करते थे, लेकिन उन्होंने कभी देश के बाहर देश की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi's statements in Washington, D.C, Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "Rahul Gandhi is the LoP and the position of LoP is a responsible position. I want to remind Rahul Gandhi that when Atal… pic.twitter.com/R1Eyt01fiv
— ANI (@ANI) September 10, 2024
‘देश की छवि खराब करने की कोशिश देशद्रोह’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी लगातार अपनी तीसरी हार के कारण कुंठित हो गए हैं. हार के कारण उनके मन में अंध मोदी, बीजेपी और आरएसएस विरोध बैठ गया है. देश के अदंर हम मुद्दों पर लड़ सकते हैं, लेकिन देश के बाहर केवल भारत होता है, लेकिन लगातार राहुल गांधी देश के बाहर भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं. देश की छवि खराब करने की कोशिश देशद्रोह की श्रैणी में ही आता है. ‘
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मैं अमेरिका गया था तो मुझसे सवाल किया गया कि भारत के पीएम कमतर हैं. इस पर मैनें कहा नहीं वो भारत के प्रधानमंत्री हैं और वो कमतर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम की भावना होनी चाहिए. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा तो करते हैं, लेकिन वो देश की जनता से जुड़ नहीं पाए.
ये भी पढ़ें:जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची
कमेंट