Rajasthan News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर ट्रेन को पलटने की साजिश करने का मामला सामने आया है. दरअसल, अजमेर के सरधाना में रेलवे रूट पर सीमेंट के दो ब्लॉक रखे मिले. कहा जा रहा है कि इनके जरिए मालगाड़ी को पटरी से उतारने का प्रयास किया गया. इस मामले में थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है.
सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई मालगाड़ी
जानकारी के अनुसार, फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी रविवार को अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र से गुजरने वाले डीएफसीसी ट्रैक रखे सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई. गनिमत रही की ट्रेन ने ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक को तोड़ दिया और आगे निकल गई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि, अज्ञात बदमशों द्वारा मांगलियावास थाना क्षेत्र से गुजरने वाले डीएफसीसी ट्रैक पर दो स्थानों पर लगभग 70 किलो वजन के सीमेंट ब्लॉक रखकर मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई.
कानपूर से भी आया था ऐसा ही मामला
बता दें कि राजस्थान में एक महीने में ये तीसरा ऐसा मामला सामने आया है, जहां ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई. इससे पहले 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप मिला था. वहीं, 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई थी. गौरतलब है कि यूपी के कानपुर में भी हाल ही रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली थी. इसके जरिए कालिंदी एक्सप्रेस को डीरेल करने का प्रयास किया गया था.
कमेंट