Rahul Gandhi News: राहुल गांधी अपनी तीय दीवसीय यात्रा पर अमेरिका में हैं. अमेरिका में राहुल गांधी लगातार भारतीय जनता पार्टी, पीएम मोदी और आरएसएस पर हमला बोल रहे हैं. कई कार्यक्रमों में राहुल गांधी लोगों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की कमियां बता रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी ने सिखों को लेकर एक टिप्पणी की, जिस पर बवाल मच गया है.
दरअसल, राहुल गांधी ने भारत में सिखों के अधिकारों पर बात करते हुए कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने की इजाजत मिलेगी. क्या उनको कड़ा पहनने की इजाजत मिलेगी. क्या वो गुरुद्वारा जा पाएंगे. लड़ाई केवल इसी बात को लेकर है और ये सभी धर्मों के लिए है केवल सिखों के लिए नहीं. राहुल गांधी के इसी बयान पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी के सिखों पर दिए गए बयान को लेकर उनकी आलोचना की है.
आरपी सिंह ने राहुल गांधी को घेरा
साथ ही बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को चेतावनी दी है कि सिखों को लेकर जो बात उन्होंने अमेरिका में कही वो भारत में बोलकर दिखाएं. आरपी सिंह ने कहा ‘दिल्ली में 3000 सिखों का कत्लेआम किया गया, उनकी पगड़ियां उतार दी गईं, उनके बाल काट दिए गए और दाढ़ी मुंडवा दी गई. वह (राहुल गांधी) यह नहीं कहते कि यह सब तब हुआ जब वे (कांग्रेस) सत्ता में थे. मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वह सिखों के बारे में जो कह रहे हैं, उसे भारत में दोहराएं. मैं उनके खिलाफ मामला दर्ज कराऊंगा. मैं उन्हें अदालत में घसीटूंगा.’
#WATCH | Delhi: "…3000 Sikhs were massacred in Delhi, their turbans were taken off, their hair was chopped off and beard was shaved…He (Rahul Gandhi) doesn't say that this happened when they (Congress) were in power…I challenge Rahul Gandhi to repeat in India what he is… https://t.co/fOnkpaWW0V pic.twitter.com/kUJPpkC2ak
— ANI (@ANI) September 10, 2024
वहीं राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जो कांग्रेस आजादी के बाद से तुष्टीकरण राजनीति, सिखों का कत्लेआम किया और वे आज पाठ पढ़ा रहे है। मेरा यहां कहावत है कि जो अज्ञानी ज्यादा होते हैं वह अपने ज्ञान का प्रदर्शन ज्यादा करते हैं यही राहुल गांधी भी हैं. जो तीसरी बार चुनाव में 99 सीट पार नहीं कर पाए वो 300 सीट की बात कह रहे थे तो वह अब कहां गया. इनके प्रश्नों का जवाब देने का मतलब ‘बिलो द बेल्ट’ अपने आपको से जाना है
ये भी पढ़ें: Bihar: लालू यादव के करीबी सुभाष यादव पर ईडी की कार्रवाई, 67 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
कमेंट