Delhi News: दिल्ली में कथित शराब घोटले को लेकर जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल, बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक चिठ्ठी लिखी है और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल को बर्खास्त करने की मांग की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीजेपी नेताओं की इस चिठ्ठी को मंगलवार को गृह मंत्रालय को भेज दिया है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी विधायक 30 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले थे और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था. उन्होंने दिल्ली में संवैधानिक संकट की बात कहकर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के सीएम शराब घोटाले के आरोप में चार महीनें से जेल में हैं, इसके चलते राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पंगु हो गई है.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि जेल में होने के बाद भी सीएम केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया है, जिससे प्रदेश में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है. बीजेपी नेता ने कहा था कि राज्य में अहम प्रशासनिक फैसले लेने में देरी हो रही है. प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिससे जरूरी सेवाओं पर भी प्रभाव पड़ रहा है. छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन अप्रैल 2021 में होना था जो अब तक लंबित है. इसके चलते एमसीडी को आवश्यकतानुसार फंड नहीं मिल रहा है. बता दें कि, आम आदमी पार्टी की ओर से बार-बार ये कहा जा रहा है कि सीएम केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे.
ये भी पढ़ें: सिखों पर टिप्पणी कर फंसे राहुल गांंधी! बीजेपी नेता ने कहा- ‘आपको कोर्ट में घसिटेंगे’
कमेंट