यूपी के कानपूर और राजस्थान के अजमेर के बाद अब महाराष्ट्र के सोलापुर में भी मालगाड़ी को डिरेल करने का मामला सामने आया है. दरअसल, सोलापुर में कुर्डुवाडी स्टेशन है यहां से दो किलोमीटर दूर रेलवे ट्रेक पर बड़ा सिमेंटेड पत्थर देखा गया. लोको पायलट ने सावधानी बरती, जिससे की हदसा टल गया.
ये सिमेंटेड पत्थर जिले के कुर्डुवाडी स्टेशन से लगभग 700 किलोमीटर दूर सिंग्नल पॉइंट के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा गया. इस मामले में में सीनियर सेक्शन इंजीनियर कुंदन कुमार ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है. रेलवे पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक, कुर्डुवाडी स्टेशन से करीब 700 मीटर दूर पूर्व दिशा की ओर रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बड़ा बड़ा सिमेंटेड पत्थर रख दिया गया.
इसी दौरान लोको पायलट रियाज शेख और जेई उमेश ब्रदर टावर वैगन को इलेक्ट्रिक रेलवे के ओवरहेड तारों के रखरखाव के लिए सोलापुर से कुर्डुवाडी ला रहे थे. उन्हें ट्रैर पर पत्थर दिखा तो मालगाड़ी लगभग 200 मीटर की दूरी पर ही रोक दी और रेलवे से संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Haryana Election 2024: BJP की दूसरी सूची जारी, 21 नामों का एलान, जानें किसका नाम कटा, किसे मिला टिकट
कमेंट