Manipur Violence: देश के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में एक बार हिंसा की लपटे उठने लगी है. सोमवार को यहां हालात गंभीर हो गए, जिसके बाद आज प्रदेश के तीन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है उसमें इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट और थौबल शामिल है. इन तीनों जिलों के प्रसाशन ने हिंसा होने की बात कहते हुए मंगलवार की सुबह 11 बजे से कर्फ्यू लगाने का आदेश लागू कर दिया. यहां 5 दिन के लिए इंटरनेट पर भी बैन लगा दिया गया है.
खबरों के मुताबिक, यहां हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कांगपोकपी जिले के कूकी-जो समुदाय के दो लोगों (एक महिला और एक पूर्व सैनिक) की हत्या कर दी गई. महिला के शव पर बम से आई चोटों के निशान थे. जिले के थांगबह गांव में एक चर्च के बाहर उसका शव मिला था. दरअसल, थांगबह गांव के पास ही सीआरपीएफ कैंप पर रविवार की रात हमलावरों ने हमला किया था. इस दौरान जो क्रॉस फायरिंग हुई, आशंका है की उसी में महिला की मौत हो गई.
वहीं, जिस पूर्व सैनिक का शव मिला था उसे कथित तौर पर कुछ दिन पहले ही किडनैप किया गया था. उसका शव इम्फाल वेस्ट जिले में सोमवार को सेकमाई गांव में मिला था. हिंसा के चलते पिछले 2 दिन में यहां 7 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि, राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को प्रदेश के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात की थी और उन्हें राज्य में बने हालातों के बारे में बताया था.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, कुकी उग्रवादी अत्याधुनिक हथियारों, रॉकेट मिसाइलों तथा ड्रोन के जरिये नागरिकों तथा सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं, इसलिए इनके खिलाफ आर-पार की कार्रवाई शुरू की जाए. ख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्यपाल से कहा कि अगर केंद्र चाहे तो राज्य में धारा 355 लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर कंट्रोल कर सकता है.
ये भी पढ़ें: कानपुर के बाद अब अजमेर में भी ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश! रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट के स्लैब
कमेंट