उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मुस्लिम समुदाय की युवती आसमीन ने स्वेच्छा से सनातन धर्म में वापसी कर ली है. वहीं अब वो आसमीन से आरती श्रीवास्तव हो गई है. घर वापसी के बाद आसमीन अपने दोस्त जयवीर के साथ विवाह के पवित्र बंधन में भी बंध गई है.
बता दें युवती ने बरेली में मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचकर बगैर किसी दबाव के स्वेच्छा से हिन्दू धर्म में घर वापसी की इच्छा जताई थी साथ ही अपने बालिग होने के साक्ष्यों के साथ जरूरी शपथपत्र भी आश्रम संचालक को सौंपा था. जिसके बाद आश्रम के संचालक महंत पंडित केके शंखाधार ने मंत्रोउच्चार के बीच शुद्धिकरण के साथ उसकी सनातन में वापसी कराई और उसके बाद जयवीर के संग पूरी हिन्दू रीति-रिवाज के साथ उसका विवाह कराया. आसमीन से आरती बनी युवती बरेली में थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी अतीक अहमद की बेटी है, जबकि उसके साथ शादी करने वाला जयवीर सिंह बरेली के गांव बरगवां रसूलपुर का रहने वाला है.
इस्लाम की कुप्रथाओं से की परेशान
युवती ने बताया कि वो इस्लाम में हलाला, तीन तलाक जैसी कुप्रथाएं प्रचलित हैं और महिलाओं का सम्मान नहीं है. इसलिए उसने सनातन धर्म में वापसी की है.
मुस्लिम परिवार से बताया जान का खतरा
अपने दोस्त के विवाह के बाद युवती ने मुस्लिम परिवार से लगातार धमकियां मिलने की बात कही. एसएसपी को पत्र लिखकर उसने कार्रवाई की मांग की है. पत्र में युवती ने लिखा है कि सनातन में वापसी के फैसले से उसके दादा, पूर्व प्रधान कमर, मामा फूलबानो, पड़ोसी सगीर अहमद, मामा सईद अहमद उसके और पति जयवीर के दुश्मन बन गए हैं. युवती ने हत्या का भी शक जताया. युवती ने बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं.
ये भी पढे़ें- 2030 तक एक करोड़ इकाई का होगा भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- Manipur: राज्य में फिर भड़की हिंसा की आग, 3 जिलों में कर्फ्यू, इंटरनेट पर बैन
कमेंट